उत्तर प्रदेश : नाले में मिला दो दिन से लापता छात्र का शव, चेहरे पर एसिड से झुलसने जैसे निशान

By: Ankur Thu, 30 July 2020 2:36:37

उत्तर प्रदेश : नाले में मिला दो दिन से लापता छात्र का शव, चेहरे पर एसिड से झुलसने जैसे निशान

उत्तर प्रदेश में बढ़ता क्राइम आज के समय में बड़ी चिंता का विषय बना हुआ हैं। इसके चलते आए दिन अमानवीय घटनाएं सामने आती हैं जो दिल दहला देती हैं। ऐसा ही एक हादसा हुआ उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में जहां 19 साल के मेहड़ा सैदवार निवासी आनंद गौतम 27 जुलाई को घर से बाहर आटा पिसवाने को कहकर निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा और नाले में छात्र का शव पाया गया। चहरे पर एसिड से झुलसने जैसे निशान दिखाई दे रहे हैं जिससे हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है।

युवक दिन के तीन बजे घर से आटा पिसवाने को कहकर घर से निकला। देर रात तक वापस न आने पर परिवार के लोग ढूंढने लगे। कुछ पता नहीं चला तो मंगलवार को मुंडेरवा थाने में गुमशुदगी की सूचना दी गई। घर वालों का कहना है कि सोमवार सुबह आनंद घर से नहा धोकर बरडाड़ चौराहे पर स्थित शिवमंदिर पर जल चढ़ाने के लिए गया। वापस आने के बाद तीन बजे गेहूं पिसवाने के लिए मनिकौरा कला के पांडेय आटा चक्की पर गया। बुधवार को सुबह नाले में मछली का शिकार करने गए कुछ लोगों ने बांस में फंसा शव देखा। इसकी सूचना धीरे-धीरे फैल गई।

घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान आनंद के रूप में की। मौके पर मुंडेरवा थानाध्यक्ष सुशील कुमार शुक्ला मय टीम पहुंचकर शव को नाले से बाहर निकलवाया। चेहरे को झुलसा पाया गया। एसपी हेमराज मीणा का कहना है कि पानी में उतराया शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सभी पहलुओं पर तफ्तीश की जा रही है। आंनद मूल रूप से कोतवाली थाने के सोनूपार के निकट स्थित बल्ली पट्टी गांव मूल निवासी है। सैदवार में नेवासे में मिली जमीन पर अपने परिजनों के साथ रहता था। मां उर्मिला, बहन व एक छोटे भाई की रो रोकर हालात खराब है। वह अपने माता पिता की तीसरे नंबर की संतान था। उसने इसी वर्ष हाईस्कूल परीक्षा पास की है।

ये भी पढ़े :

# मणिपुर / सेना की एक टीम पर घात लगाकर हमला, 3 जवान शहीद, 6 की हालत नाजुक

# राहुल गांधी ने राफेल के आने पर वायुसेना को दी बधाई लेकिन मोदी सरकार से पूछे 3 सवाल

# अनलॉक-3 में फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ थिएटर खोलने की उठी थी मांग, सरकार ने नहीं दी इजाजत

# अनलॉक-3 / 1 अगस्त से देशभर से नाइट कर्फ्यू हटाया जाएगा; 5 अगस्त से योग संस्थान, जिम खोलने की मंजूरी; स्कूल, कॉलेज और कोचिंग 31 अगस्त तक बंद

# उत्तर प्रदेश / 24 घंटे में 3570 नए मरीज बढ़े, 33 की मौत; कुल आंकड़ा 77 हजार पार, 50% रोगी 20 से 40 आयु वाले

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com